तुम कहाँ गये गणराज तुम्हे ढूंढ भजन
तुम कहाँ गये गणराज तुम्हे ढूंढ रहा जग आज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
हाथ जोड़ के तुम्हे मनाऊ मोतीचूर का भोग लगाऊ
तुम गौरा के हो बड़े लाडले माँ गौरा की कसम चढाऊ
मोरी सुन लो अरज महाराज तुम हो देवो के सरताज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता हरो हमारे कष्ट विधाता
हम अज्ञानी मुरख बड़े है पूजन अर्चन कुछ नही आता
गिरी हम दु:खो कि गाज भगतो की बचाओ लाज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
तुम कहाँ गये गणराज तुम्हे ढूंढ रहा जग आज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
हाथ जोड़ के तुम्हे मनाऊ मोतीचूर का भोग लगाऊ
तुम गौरा के हो बड़े लाडले माँ गौरा की कसम चढाऊ
मोरी सुन लो अरज महाराज तुम हो देवो के सरताज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता हरो हमारे कष्ट विधाता
हम अज्ञानी मुरख बड़े है पूजन अर्चन कुछ नही आता
गिरी हम दु:खो कि गाज भगतो की बचाओ लाज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
तुम कहाँ गये गणराज तुम्हे ढूंढ रहा जग आज
तुम लौट के आओ ना गजानन तुम लौट के आओ ना
- महाराज गजानन जी पधारो Maharaj Gajanan Padharo Mhare Kirtan Me Bhajan
- आओ आओ गजानन आओ Aao Aao Gajanan
- श्री गणेश रक्षा स्तोत्रम मीनिंग Shri Ganesh Raksha Stotram Meaning
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
