मेरी माँ के लंगर वीर ओ ठाकुर भजन

मेरी माँ के लंगर वीर ओ ठाकुर वीर लंगर वीर भजन

 
मेरी माँ के लंगर वीर ओ ठाकुर वीर लंगर वीर लिरिक्स Meri Ma Ke Langar Veer Lyrics

मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ से मुझे मिला दे,मेरी माँ से मुझे मिला दे,
कुछ बाते माँ से करा दे, कुछ बाते माँ से करा दे,
मेरी माँ से मुझे मिला दे, कुछ बाते माँ से करा दे,
मेरी माँ कर दर्श करा दे, या मुझे माँ की दिखा दे तस्वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,

माँ अंजनी के लाल तुम हो, माँ वैष्णो के तुम हो वजीर,
तन पे सोहे लाल लंगोटा, बंधा है सिर पे तेरे चीर,
माँ के दर पे तू पहरा लगाये तेरे हाथो पे गदा लहराये,
तू मेरी बिगड़ी बना दे तकदीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
माँ की गोद में लाल खिलाते बहन से तुम हो मिलाते वीर,
अन्धो को तुम नेत्र हो देते, कुंदन कर देते हो शरीर,
मेरे घर में पधारो वीरा आके ज्योत जलाओ वीर,
साथ में मैया को लाओ महावीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
श्री राम नाम हो तुम शिव के रूद्र अवतार हो तुम,
हर मुश्किल को दूर भगाने, चीर के पर्वत आते हो तुम,
जब धाम से निकले भवानी तब करते हो तुम अगवानी ,
लेके हाथो में ध्वजा लहराते हो वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
उस जन से कोई संकट न आया तेरा चालीसा जो गावे,
सिमरन कर तूने ध्यानु ने ध्याया, अजीत भी तेरा यश गाये,
कहे दास पवन हथ जोड़ कर अपनी आँखों में नीर है भर कर,
शेरावाली का दर्श करवा दे लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर, ओ ठाकुर वीर लंगर वीर,


मेरी माँ के लंगर वीर Meri Maa Ke Langar Veer I DAS PAWAN SHARMA I Devi Bhajan I Full Audio Song


Next Post Previous Post