सांवरे तू मेरा दिलदार है भजन

सांवरे तू मेरा दिलदार है सांवरे तू मेरा यार है
खाटू वाले के चरणों में बसती है दुनिया सारी
दुनिया में बाबा श्याम की सूरत है सबसे प्यारी
हाँ भूल के साड़ी दुनिया को बस चहुँ तेरी यारी
सांवरे तू मेरा दिलदार है,

सांवरे तू मेरा दिलदार है भजन

 
सांवरे तू मेरा दिलदार है भजन लिरिक्स Sanvare Tu Mera Dildar Hai Bhajan Lyrics

सांवरे तू मेरा दिलदार है सांवरे तू मेरा यार है
खाटू वाले के चरणों में बसती है दुनिया सारी
दुनिया में बाबा श्याम की सूरत है सबसे प्यारी
हाँ भूल के साड़ी दुनिया को बस चहुँ तेरी यारी
सांवरे तू मेरा दिलदार है,

दुनिया ने है ठुकराया मैं तेरी शरण में आया
मेरे श्याम ने हाथ पकड़ कर इस भव से पार लगाया
है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
सांवरे तू मेरा दिलदार है,

कीर्त्तन की है तैयारी आजाओ मेरे बिहारी
लीले घोड़े पे चढ़कर दे जाओ खुशियां साड़ी
किस्मत के खुल गए ताले मैं जाऊं रे बलिहारी
सांवरे तू मेरा दिलदार है,

मेरा श्याम है खाटू वाला ये भक्तों का रखवाला
जिसको मिल जाये सेवा वो तो है किस्मत वाला
सावन को तो बस चाहे खाटू वाले की यारी
सांवरे तू मेरा दिलदार है,


सांवरे तू मेरा दिलदार है | Lyrical श्याम भजन | Savan Nagda | Sanwre Tu Mera Dildar Hai

 Song: Sanwre Tu Mera Dildar
Singer & Music : Savan nagda
Lyricist: Nisha Nagda
Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

 
मन का आकर्षण केवल श्याम के चरणों में ठहर जाता है, जहाँ संसार की सभी बाधाएँ तिरोहित हो जाती हैं और केवल दिव्यता शेष रहती है। इस विश्वास में प्रश्न नहीं, सम्पूर्ण आत्मसमर्पण और अपनापन है—जिसका आधार श्याम की छवि और कृपा है, जो संसार में सबसे प्यारी मानी जाती है।

सच्ची शरण के अनुभव से जीवन की सारी ठोकरें, तिरस्कार, और मन का अकेलापन मिट जाता है। श्याम की अनुकंपा से अस्तित्व को नई दिशा और संबल मिलता है। हारे-थके मन में उम्मीद जगती है, क्योंकि श्याम उन सबका सहारा हैं जो जीवन की मुश्किल राहों में थककर उनकी शरण में आते हैं।

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post