छुपे बैठे हो कण कण में भला मैं कैसे
छुपे बैठे हो कण कण में भला मैं कैसे पहचानूँ
छुपे बैठे हो कण कण में,भला मैं कैसे पहचानूँ,
दुई का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
छुपे माया के पर्दे में,
क्या मुझसे शर्म आती है,
ये घुंघट दर्मिया परदा,
हटा दोगे तो मैं जानूं,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
सुना है चाहने वालों से,
हसीनों से हसीं हो तुम,
तो चेहरे से जरा चिल्मन,
हटा दोगे तो मैं जानूं,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
ये सुरज चांद से ज्यादा,
अजब जो नूर हे तेरा,
मेरे दिल में वही ज्योति,
जगा दो तो मैं जानूं,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
अंधेरी रात कत्ति दूर,
नैय्या भी भंवर मे है,
मेरी नैया किनारे से,
लगा दोगे तो मैं जानु,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
छुपे बेठे हो कण कण में,
भला मैं कैसे पहचानूँ,
दुई का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
दुई का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
छुपे माया के पर्दे में,
क्या मुझसे शर्म आती है,
ये घुंघट दर्मिया परदा,
हटा दोगे तो मैं जानूं,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
सुना है चाहने वालों से,
हसीनों से हसीं हो तुम,
तो चेहरे से जरा चिल्मन,
हटा दोगे तो मैं जानूं,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
ये सुरज चांद से ज्यादा,
अजब जो नूर हे तेरा,
मेरे दिल में वही ज्योति,
जगा दो तो मैं जानूं,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
अंधेरी रात कत्ति दूर,
नैय्या भी भंवर मे है,
मेरी नैया किनारे से,
लगा दोगे तो मैं जानु,
दूयी का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
छुपे बेठे हो कण कण में,
भला मैं कैसे पहचानूँ,
दुई का दूर कर परदा,
सामने आओ तो जानूँ।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Singer / गायक : Vinod Agrawal / विनोद अग्रवाल (श्री विनोद जी अग्रवाल के सभी भजन देखें )
Chuupe Baithe Ho Kan Kan Mein Vinod Agarwal [Full Song] Piya Tod Do Bandhan Aaj
आपने भजन " Chuupe Baithe Ho Kan Kan Mein Vinod Agarwal [Full Song] Piya Tod Do Bandhan Aaj " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |