तेरा नाम सांवरे दिल मेरा मैंने करदी तेरे नाम सांवरे भजन
दिल मेरा मैंने करदी तेरे नाम सांवरे
तेरे नाम सांवरे तेरे नाम सांवरे
तेरा नाम मेरे लब पे सुबह शाम सांवरे
सुबह शाम सांवरे तेरा नाम सांवरे
श्याम तेरे नाम से से मेरी पहचान है
तेरी ही दया से मैंने पाया ये जहाँ है
कैसे करूँ शुक्राना तेरा ओ सांवरे
पिता की दुलार तुझमे ममता की छाँव रे
तूने दे दिया मुझको पहचान सांवरे
पहचान सांवरे तेरे नाम सांवरे
जीवन की राहों में साथ नहीं छोड़ना
प्रेम का बंधन बाबा हमसे न तोडना
बड़ा ही दयालु है तू तू ही मेरा श्याम है
श्याम प्रेमी कहलौं तो होता अभिमान है
पिंटू गए रहा तेरा गुणगान सांवरे
गुणगान सांवरे तेरा नाम सांवरे
दिल मेरा मैंने ..........
तेरे नाम सांवरे | श्याम भजन | Tatsha Gupta | Tere Naam Sanwre (Full HD Video)
Dil Mera Mainne Karadi Tere Naam Saanvare
Tere Naam Saanvare Tere Naam Saanvare
Tera Naam Mere Lab Pe Subah Shaam Saanvare
Subah Shaam Saanvare Tera Naam Saanvare
Dil Mera Mainne ..........Song: Tere Naam Saanwre Singer: Tatsha Gupta (9304406581) Music: Sunny Sharma Lyricist: Pintu Sharma Video: Santosh Kumar Artist : Rohit & Deepa Editing : Mahesh Mahi Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।