तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे Saroj Jangir तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी नैया । हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥तू ही बन जा,इस जीवन के सागर में हर क्षन लगता है डर मुझ्को ।क्या भला है क्या बुरा है तू ही बता दे मुझ्को । Krishna Bhajan Lyrics Hindi हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥तू ही बन जा, क्या तेरा और क्या मेरा है सब कुछ तो बस सपना है ।इस जीवन के मोहजाल में सबने सोचा अपना है । हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥तू ही बन जा, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंबधाई है यसोदा बधाई है बधाई यसोदा Badhai Hai Yasoda Badhai Hai Badhaiमैंने श्याम का किया जब ध्यान देखो रे देखो मोर Maine Shyam Ka Kiya Jab Dhyanयसोदा के भए नन्दलाल-नैनंन कटीले चंचल छबीले Yasoda Ke Bhaye Nandlaal Author - Saroj Jangir इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।