तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी Tu Hi Ban Ja Mera Majhi

तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी Tu Hi Ban Ja Mera Majhi Par Laga

 
तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी नैया लिरिक्स Tu Hi Ban Ja Mera Majhi Par Laga De Lyrics

तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी नैया ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,

इस जीवन के सागर में हर क्षन लगता है डर मुझ्को ।
क्या भला है क्या बुरा है तू ही बता दे मुझ्को ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
 
क्या तेरा और क्या मेरा है सब कुछ तो बस सपना है ।
इस जीवन के मोहजाल में सबने सोचा अपना है ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें