तू ही बन जा मेरा मांझी पार लगा दे मेरी नैया ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
इस जीवन के सागर में हर क्षन लगता है डर मुझ्को ।
क्या भला है क्या बुरा है तू ही बता दे मुझ्को ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
क्या तेरा और क्या मेरा है सब कुछ तो बस सपना है ।
इस जीवन के मोहजाल में सबने सोचा अपना है ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
इस जीवन के सागर में हर क्षन लगता है डर मुझ्को ।
क्या भला है क्या बुरा है तू ही बता दे मुझ्को ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
क्या तेरा और क्या मेरा है सब कुछ तो बस सपना है ।
इस जीवन के मोहजाल में सबने सोचा अपना है ।
हे नटनागर कृष्ण कन्हैया पार लगा दे मेरी नैया ॥
तू ही बन जा,
- बधाई है यसोदा बधाई है बधाई यसोदा Badhai Hai Yasoda Badhai Hai Badhai
- मैंने श्याम का किया जब ध्यान देखो रे देखो मोर Maine Shyam Ka Kiya Jab Dhyan
- यसोदा के भए नन्दलाल-नैनंन कटीले चंचल छबीले Yasoda Ke Bhaye Nandlaal
- हरे रामा हरे कृष्णा प्रेम प्रकाश दुबे Hare Rama Hare Krishna Prem Prakash Dubey
- बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया Bada Natkhat Hai Re Krishan Kanhaiya
- तू किनता अच्छा है तू कितना प्यारा है Tu Kitana Accha Hai Tu Kitana Pyara Hai
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |