तुम्ही आसरा हो, तुम्ही हो सहारा, तूफ़ान में कस्ती, तुम्ही हो किनारा, दुनिया के रिश्ते, हुए आज खारिज, रो कर के मैंने तुम्हे अब पुकारा, रो कर के मैंने तुम्हे अब पुकारा, द्रौपदी पुकारी, द्रौपदी पुकारी भैया मुरारी रोते रोते, खेंच कर उघाड़ी साडी कर रहे, तेरे कन्हैया होते होते, आजा मोहन, आजा मोहन,
आजा मोहन, आजा मोहन, वाह रे विधाता, कौन से दिन ये, आज मुझे दिखलाये, पाँचों पति मेरे बलधारी, खड़े हैं नाड़ झुकाये, कुछ समझ ना आये, लाज तू ही अब बचाये, मैं हूँ शरण में तेरी, लाज तेरी भी जाए, करती दुहाई कान्हा, असुवन से मुंह धोते धोते, खेंच कर उघाड़ी साडी कर रहे, तेरे कन्हैया होते होते, आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन, पुत्र मोह में ससुर हमारे, आखों पे पर्दा चढ़ाये, भाभी माँ की दाखिल होती, कौन इन्हे समझाए,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
कौन अपना पराया, अपनों ने ही फँसाया, आज रिश्ते हुए बेघर, खेल ऐसा है रचाया, जाग जा मुरारी, रह ना जाना, सोते सोते, खेंच कर उघाड़ी साडी कर रहे, तेरे कन्हैया होते होते, आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन, दोनों हाथ उठाकर बोली, सुन ले बंसी वाले, तन मन की अब नैया मैंने, कर दी तेरे हवाले, मेरी सुन ले मुरली वाले, दुनिया देगी अब कसाले, लाज मेरी लुट रही है, लाज आके तू बचा ले, प्रकटे मुरारी लाज, जाने ना दूँगा खोते खोते, खेंच कर उघाड़ी साडी कर रहे, तेरे कन्हैया होते होते,
आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन,
कृष्ण भजन - तुम्ही आसरा हो, तुम्ही हो किनारा | Tumhi Aasra Ho | Geetu Arora
Tumhi Aasara Ho, Tumhi Ho Sahaara, Tufaan Mein Kasti, Tumhi Ho Kinaara, Duniya Ke Rishte, Hue Aaj Khaarij, Ro Kar Ke Mainne Tumhe Ab Pukaara, Ro Kar Ke Mainne Tumhe Ab Pukaara, Draupadi Pukaari, Draupadi Pukaari Bhaiya Muraari Rote Rote, Khench Kar Ughaadi Saadi Kar Rahe, Tere Kanhaiya Hote Hote, Aaja Mohan, Aaja Mohan, Aaja Mohan, Aaja Mohan,
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।