आज आया दिवाली त्यौहार है भजन
आज आया दिवाली त्यौहार है,
आज खुशियों की छायी बहार है,
आज पाया प्रभु का आशीर्वाद है,
आज खुशियों भरा त्यौहार है,
जैसे दिवाली के दीप जगमगाये,
ऐसे आज सारे प्रेमी हर्षाये
पाके अपने प्रभु का दीदार है,
आज खुशियों भरा त्यौहार है,
त्रेता में प्रभु श्री राम बनके आये,
द्वापर में प्रभु श्री कृष्ण बनके आये,
अब आये परमहंस अवतार है,
आज खुशियों भरा त्यौहार है,
भक्ति और प्रेम के डीप जगा लो,
अपने प्रभु को दिल में बसा लो,
आज आये प्रभु श्री राम है,
आज खुशियों भरा त्यौहार है,
आज शुभ दिवाली की सबको बधाई,
सतगुरु के चरणों में मिलकर मनाई,
आज दास ये जाए कुर्बान है
आज खुशियों भरा त्यौहार है,
यह भी देखें You May Also Like