कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे भजन लिरिक्स Kanha Re Kanha Re Sun Kanha bhajan Lyrics
राधा- कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
कृष्णा- राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
राधा- तू है मेरा कृष्ण कन्हैया,
तू है मेरा बंसी बजैया,
मीठी मीठी मुरली बजाना रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
अरे,कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
कृष्णा- अरे, राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
राधा- मीठी मीठी बंसी की धुन में सांवरिया,
कैसे मैं बताऊँ मैं तो हुई रे बंवरिया,
कृष्णा- बंसी की मेरी काहे इतनी तू दीवानी,
बंसी मैं बसा है तेरा प्यार राधा रानी,
राधा- मन में ये प्रीत कान्हा तुमने जगाई,
कृष्णा- मेरे ह्रदय में राधे तुम हो समाई,
राधा- सुनो रे कान्हा अब न सताओ,
बतिया मानो चले भी आओ, मुस्का के,
मुस्का के बंसी बजाना रे,जब मैं बुलाऊं,
राधा- कान्हा ये बंसी बनी मेरी सौतन,
मुझसे है प्यारी तुम्हें बंसी गोबर्धन,
कृष्णा- बंसी भी अर्पण मैं भी हूँ अर्पण,
प्रेम में तुम्हारे हम दोनों हैं अर्पण,
राधा- ना ना रे कान्हा ऐसा कहो ना,
कृष्णा- बंसी की खातिर मुझसे लड़ो ना,
राधा- तौबा तौबा राम दुहाई,
तुन जीते मेरे कृष्ण कन्हाई,
कृष्णा- छोडो ये तकरार की बातें,
हो जाए अब प्यार की बातें,
राधा- पनघट पे बंसी बजाना रे,
जब मैं बुलाऊँ चले आना रे,
कृष्णा- अरे, राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
राधा- अरे, कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
कृष्णा- अरे, राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
कृष्णा- राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
राधा- तू है मेरा कृष्ण कन्हैया,
तू है मेरा बंसी बजैया,
मीठी मीठी मुरली बजाना रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
अरे,कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
कृष्णा- अरे, राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
राधा- मीठी मीठी बंसी की धुन में सांवरिया,
कैसे मैं बताऊँ मैं तो हुई रे बंवरिया,
कृष्णा- बंसी की मेरी काहे इतनी तू दीवानी,
बंसी मैं बसा है तेरा प्यार राधा रानी,
राधा- मन में ये प्रीत कान्हा तुमने जगाई,
कृष्णा- मेरे ह्रदय में राधे तुम हो समाई,
राधा- सुनो रे कान्हा अब न सताओ,
बतिया मानो चले भी आओ, मुस्का के,
मुस्का के बंसी बजाना रे,जब मैं बुलाऊं,
राधा- कान्हा ये बंसी बनी मेरी सौतन,
मुझसे है प्यारी तुम्हें बंसी गोबर्धन,
कृष्णा- बंसी भी अर्पण मैं भी हूँ अर्पण,
प्रेम में तुम्हारे हम दोनों हैं अर्पण,
राधा- ना ना रे कान्हा ऐसा कहो ना,
कृष्णा- बंसी की खातिर मुझसे लड़ो ना,
राधा- तौबा तौबा राम दुहाई,
तुन जीते मेरे कृष्ण कन्हाई,
कृष्णा- छोडो ये तकरार की बातें,
हो जाए अब प्यार की बातें,
राधा- पनघट पे बंसी बजाना रे,
जब मैं बुलाऊँ चले आना रे,
कृष्णा- अरे, राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
राधा- अरे, कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे,
जब मैं बुलाऊं चले आना रे,
कृष्णा- अरे, राधा रे राधा रे सुन राधा रे,
जब चाहे मुझको बुलाना रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सूर्य पुत्र श्री शनि देव है सबके पालन हार भजन लिरिक्स Surya Putra Shri Shani Dev Hain Sabke Palan Har Lyrics
- कान्हा रे कान्हा रे सुन कान्हा रे भजन लिरिक्स Kanha Re Kanha Re Sun Kanha bhajan Lyrics
- रे बन्धु काहे अकड़ता है रे बन्धु काहे झगड़ता है लिरिक्स Re Bandhu Kahe Akadata Hai Re Bandhu Lyrics
- उड़ गया अबिर गुलाल बिखर गया रंग है भजन लिरिक्स Ud Gaya Abir Gulal Bikhar Gaya Rang Bhajan Lyrics
- पावन आत्मा से परमात्मा का भजन लिरिक्स Pawan Aatma Se Parmatma ka Bhajan Lyrics
- श्रद्धा भक्ति हो गर मन में बोलते हैं पत्थर भी लिरिक्स Shradha Bhakti Ho Gar Me Bolte Hain Lyrics