मेरा बाबा घाटे आळा भजन
सखिये तन्ने के के बताऊँ बात, बेबे आज पाट गा चाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
सखिये तन्ने के के बताऊँ बात, बेबे आज पाट गा चाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
मेरा बाबा घाटे आळा, बाबा मेहंदीपुर वाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
ये वानर रूप में आ रहा, थे हो अंजनी का लाला,
पैरा में खड़ाऊ, गले में जनेऊ, लागे रूप निराळा,
इ सखी, थे घुंघराले बाळ, बाबा लाल लंगोटे वाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
एक लांबी सी पूंछ, देख अनुमान लगाने लगी मैं,
जाण गयी बजरंगी स, जे हनुमंत गाण लगी मैं,
दूर करया अन्धकार, मेरा बाबा घाटे आळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
कर बाबा के दर्शन, मैं पैरा में पड़ गई,
मैं हाथ पकड़ के ठाई, मेरे शब्द बंध गई,
मेरे सर पे धर गया हाथ, मेरा बाबा घाटे आळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
कहे करिश्मा आँख खुलीजब, मेरी चिंता मिटगी सारी,
बिन हैंडल के साइकिल वाळे ने, काटी सारी बिमारी,
सखिये तन्ने के के बताऊँ बात, बेबे आज पाट गा चाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
सखिये तन्ने के के बताऊँ बात, बेबे आज पाट गा चाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा,
मेरा बाबा घाटे आळा, बाबा मेहंदीपुर वाळा,
मन्ने करग्या मालोमाल, मेरा बाबा घाटे आळा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं