दरबार में राधा रानी के दुःख दर्द मिटाये जाते हैं लिरिक्स Darbar Me Radha Rani Ke Dukh Dard Lyrics
दरबार में राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दरबार में राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दुनिया से सताए लोग यहाँ, सीने से लगाए जाते हैं,
संसार नहीं रहने को यहाँ दुःख ही दुःख है सहने को,
भर भर के प्याले, भर भर के प्याले अमृत के,
भर भर के प्याले अमृत के, यहाँ रोज पिलाए जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
पल पल में आस निरास भई, दिन दिन भटकी पल पल रहती,
दुनिया जिनको, दुनिया जिनको ठुकरा देती,
दुनिया जिनको ठुकरा देती, वो गौद बिठाये जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते
जो राधा राधा कहते है, वो प्रिया शरण में रहते हैं,
करती है कृपा, करती है कृपा वृषभानु सुता,
करती है कृपा वृषभानु सुता, वो ही महल बुलाये जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
वो कृपा मई कहलाती है, रसिको के मन को भाती हैं,
दुनिया में जो, दुनिया में जो बदनाम हुए,
दुनिया में जो बदनाम हुए, पलकों पे बिठाये जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दरबार में राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दुनिया से सताए लोग यहाँ, सीने से लगाए जाते हैं,
दरबार में राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दुनिया से सताए लोग यहाँ, सीने से लगाए जाते हैं,
संसार नहीं रहने को यहाँ दुःख ही दुःख है सहने को,
भर भर के प्याले, भर भर के प्याले अमृत के,
भर भर के प्याले अमृत के, यहाँ रोज पिलाए जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
पल पल में आस निरास भई, दिन दिन भटकी पल पल रहती,
दुनिया जिनको, दुनिया जिनको ठुकरा देती,
दुनिया जिनको ठुकरा देती, वो गौद बिठाये जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते
जो राधा राधा कहते है, वो प्रिया शरण में रहते हैं,
करती है कृपा, करती है कृपा वृषभानु सुता,
करती है कृपा वृषभानु सुता, वो ही महल बुलाये जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
वो कृपा मई कहलाती है, रसिको के मन को भाती हैं,
दुनिया में जो, दुनिया में जो बदनाम हुए,
दुनिया में जो बदनाम हुए, पलकों पे बिठाये जाते हैं,
दरबार मे राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दरबार में राधा रानी के, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
दुनिया से सताए लोग यहाँ, सीने से लगाए जाते हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स Maine Mohan Ko Bulaaya Hai Vo Aata Hoga Lyrics
- लाला के जन्म दिन की सबको बधाई लिरिक्स Lala Ke Janam Din Ki Sabko Badhayi Lyrics Krishna Janmashtmi
- उबारो किशोरी सभालो किशोरी लिरिक्स Ubaro Kishori Sambhalo Kishori Lyrics
- जय जय श्री बरसाना लिरिक्स Jay Jay Shri Barsana Lyrics
- इक बार हमसे साँवरे नजरे मिलाइये भजन लिरिक्स Ik Baar Hamase Saanwre Najare Milaaiye Lyrics
- हम बरसाने वाले हैं लिरिक्स Hum Barsane Wale Hain Lyrics poonam Didi