दिल मे ना जाने सतगुरु क्या रंग भजन

दिल मे ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है भजन

 
दिल मे ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है भजन लिरिक्स Dil Me Na Jane Satguru Bhajan Lyrics

दिल मे ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है
छोड़ेगे दर न तेरा इकरा कर लिआ है

भुलेंगे हम भला क्या एहसान संत प्यारे
तेरी रहमतो ने दाता सीने मेरे घर कीया है
दिल मे ना जाने़,

तुने हाथ जिस्का थामा बंदा बना खुदा का
हुई नज़र जीसपे तेरी समजो वो तर गया है
दिल मे ना जाने़,

महफिल वही है जिसमें चरचा रहे तम्हारा
अपना वही है जिसने तेरा ज़िकर किया है
दिल मे ना जाने़,

जिस दिन से पी लिया है तेरे नाम का प्याला
मुझको खबर नही है मेरा दिल किधर गया है
दिल मे ना जान,

तेरी चरण धूली जब से मस्तक को छू गई है
नज़रे पलट गई है जीवन संवर गया है
दिल मे ना जान,

आगे कीसी के दासा सजदा नहीं किआ था
सजदा जो अब कीया है सर को ही धर दिया है
दिल मे ना जान,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post