सूर्य पुत्र श्री शनि देव है सबके पालनहार

सूर्य पुत्र श्री शनि देव है सबके पालन हार

 
सूर्य पुत्र श्री शनि देव है सबके पालन हार भजन Surya Putra Shri Shani Dev Hain Sabke Palan Har Lyrics

सूर्य पुत्र श्री शनि देव है सबके पालन हार,
करे जो भक्ति शनिदेव की उसका बेडा पार,
के बोलो बोलो शनि देव की जय,

सब देवों में शनि देव का सबसे ऊँचा नाम,
सब धामों में सर्वश्रेष्ठ है एक शनि का धाम,
सारी दुनिया शनिदेव की उसका बेडा पार,
के बोलो शनि देव की जय,
देवी देवता मानव दानव जीव जंतु की काया,
शनि देव के कोप से अब तक कोई नहीं बच पाया,
शनि देव से भय रखता है ये सारा संसार,
करे जो भक्ति शनि देव की उसका बेडा पार,
के बोलो बोलो शनिदेव की जय,

शनि देव का नाम जगत में जो आदर से लेते,
दुःख हर लेते शनिदेव उसे सुख वैभव दे देते,
सारे जगत में शनिदेव की महिमा अपरम्पार,
करे जो भक्ति शनि देव की उसका बेडा पार,
के बोलो बोलो शनिदेव की जय,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post