बोलो जयकारा, बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है, ए सतगुरु मेरा कौन अब तेरे सिवा है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
हर कदम साथ देकर हाथों में हाथ लेकर, हर कदम साथ देकर हाथों में हाथ लेकर, अपनी तरफ मुझे तू खींचे ही जा रहा है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
तेरा जो साथ छूटे तो कदम डगमगायेंगे,
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
तेरा जो साथ छूटे तो कदम डगमगायेंगे, साथी तू ही है मेरा और तू ही रहनुमा है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
सब कुछ तुझी से होना, सब कुछ तू ही करने हारा, सब कुछ तुझी से होना, सब कुछ तू ही करने हारा, मेरा तो नाम है बस तेरा ही आसरा है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
सौंपी है बाग़अपनी तेरे ही हाथ अब तो, आधार फ़क़त तू ही दासों के दास का है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है, मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।