मंजिल मेरी तू ही है और तू ही रास्ता है भजन लिरिक्स

मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है भजन Manjil Meri Tu Hi Hai Aur Tu Hi Rasta Hai Bhajan

 
मंजिल मेरी तू ही है और तू ही रास्ता है भजन लिरिक्स Manjil Meri Tu Hi Hai Aur Tu Hi Rasta Hai Bhajan Lyrics

बोलो जयकारा, बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
ए सतगुरु मेरा कौन अब तेरे सिवा है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,

हर कदम साथ देकर हाथों में हाथ लेकर,
हर कदम साथ देकर हाथों में हाथ लेकर,
अपनी तरफ मुझे तू खींचे ही जा रहा है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,

तेरा जो साथ छूटे तो कदम डगमगायेंगे,
तेरा जो साथ छूटे तो कदम डगमगायेंगे,
साथी तू ही है मेरा और तू ही रहनुमा है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,

सब कुछ तुझी से होना, सब कुछ तू ही करने हारा,
सब कुछ तुझी से होना, सब कुछ तू ही करने हारा,
मेरा तो नाम है बस तेरा ही आसरा है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,

सौंपी है बाग़अपनी तेरे ही हाथ अब तो,
आधार फ़क़त तू ही दासों के दास का है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,
मंजिल मेरी तू ही है, और तू ही रास्ता है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें