शिरडी वाले साईं बाबा आया है भजन

शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली भजन

 
शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली भजन लिरिक्स Shirdi Wale Sai Baba Bhajan Lyrics

बड़े नसीब से होते हैं, तेरे दरबार के दर्शन,
बाबा नसीब से होते हैं, तेरे दरबार के दर्शन,
यहाँ ना कहाँ बार बार होता है,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
ओ, शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब के दुआएँ, आँखों में आँसू,
दिल में उम्मींदें, पर झोली खाली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,

ओ मेरे साईँ देवा, तेरे सब नाम लेवा,
ओ मेरे साईँ देवा, तेरे सब नाम लेवा,
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे,
सूने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी,
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा, ग़रीबों का गुज़ारा,
तेरी रहमत का क़िस्सा, बयाँ अकबर करे क्या,
दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन
सब फूल बाँटे, तू सबका माली
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,

चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत है थोड़े,
ये हर राही की मंज़िल, ये हर कश्ती का साहिल,
जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला,
जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला,
तू बिछड़ों को मिला दे बुझे दीपक जला दे,
तू बिछड़ों को मिला दे बुझे दीपक जला दे,
ये ग़म की रातें, रातें ये काली,
इनको बना दे ईद और दीवाली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब के दुआएँ, आँखों में आँसू,
दिल में उम्मींदें, पर झोली खाली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post