दीवाना मैं तो मोहन का जग समझे मैं बौराना
दीवाना मैं तो मोहन का जग समझे मैं बौराना
दीवाना मैं तो मोहन का
दीवाना मैं तो मोहन का
जग समझे मैं बौराना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो राधा रानी वाले हैं
आँखों में काजल डाले हैं
आँखों की चितवन है ऐसे
जैसे छलके पैमाना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो मोर मुकुटिया वाले हैं
कानों में कुंडल डाले हैं
चेहरे की छटा देखी जबसे
मैं हो गया मस्ताना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो गीता गाने वाले हैं
ऊँगली पर चक्र सँभाले हैं
मुरली की तानें सुन सुन कर
हूँ खुद से अंजाना
दीवाना मैं तो मोहन का।
मीरा का गिरधर गोपाला
जो विष को अमृत कर डाला
गीता का ज्ञान सुनाया था
जब अर्जुन अकुलाना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो रास रचाने वाले हैं
नख में गिरिराज सँभाले
राजेन्द्र कहे है राधावर
कुछ दे दो नजराना
दीवाना मैं तो मोहन का।
दीवाना मैं तो मोहन का
जग समझे मैं बौराना
दीवाना मैं तो मोहन का।
दीवाना मैं तो मोहन का
जग समझे मैं बौराना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो राधा रानी वाले हैं
आँखों में काजल डाले हैं
आँखों की चितवन है ऐसे
जैसे छलके पैमाना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो मोर मुकुटिया वाले हैं
कानों में कुंडल डाले हैं
चेहरे की छटा देखी जबसे
मैं हो गया मस्ताना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो गीता गाने वाले हैं
ऊँगली पर चक्र सँभाले हैं
मुरली की तानें सुन सुन कर
हूँ खुद से अंजाना
दीवाना मैं तो मोहन का।
मीरा का गिरधर गोपाला
जो विष को अमृत कर डाला
गीता का ज्ञान सुनाया था
जब अर्जुन अकुलाना
दीवाना मैं तो मोहन का।
वो रास रचाने वाले हैं
नख में गिरिराज सँभाले
राजेन्द्र कहे है राधावर
कुछ दे दो नजराना
दीवाना मैं तो मोहन का।
दीवाना मैं तो मोहन का
जग समझे मैं बौराना
दीवाना मैं तो मोहन का।
दीवाना मैं तो मोहन का जग समझे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
