प्यारी तेरी छवि रे छवि बेमिसाल भजन
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवि रे,
छवि बेमिसाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
वो कारी कज़रारी तेरी आँखें,
वो कारी कजरारी तेरी आँखे,
माथे केसर तिलक लगा के,
घुँघराले बाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवि रे,
माखन कान्हाँ नेक चखा दे,
बासुरियां फिर आज सुना दे,
सोया है सँसार नचा दे,
पनहारी में प्रेम जगा दे,
मदन गोपाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
छवि बेमिसाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
वो तेरा मटकी को गिराना,
राधे जी को खूब सताना,
मइयां के आगे इठलाना,
वृन्दावन में धूम मचाना,
जादूगारी चाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
छवि बेमिसाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
"लहरी" (गायक-उमा लहरी जी ) दिल को क्या समझाऊ,
हाल हुआ क्या मैं बतलाऊ,
बोल तुझे कैसे मैं मनाऊ,
हो जाए दीदार क्या गाऊ,
प्यारे नन्द लाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
छवि बेमिसाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवि रे,
छवि बेमिसाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवी रे,
वो कारी कजरारी तेरी आँखे,
वो कारी कजरारी तेरी आँखें,
माथे केसर तिलक लगा के,
घुंघराले बाल,
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवि रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like