कृपा करो संकट हरो सांवरे मेरी झोली भरो

कृपा करो संकट हरो सांवरे मेरी झोली भरो Kripa Karo Sankat Haro Bhajan

 
कृपा करो संकट हरो सांवरे मेरी झोली भरो लिरिक्स

कृपा करो संकट हरो,
सांवरे मेरी झोली भरो,
माफ़ कर दो मेरी गलतियाँ,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं,
छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।

देखा ना कोई तुझसा दयालु,
डूबेगी नैया कैसे संभालूं,
तू जो बचाएगा तो,
लाज बच जाएगी,
बिगड़ी जो मेरी,
वो बात बन जाएगी,
पास कर दे मेरी हुंडियां,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं,
छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।

एक नज़र जो हो जाए तेरी,
बिगड़ी ये हालत सँवर जाये मेरी,
नाचूँगा झूमूँगा,
तेरे गुण गाऊंगा,
हाथो से अपने मैं,
तुझको सजाऊँगा,
भर दे भर दे मेरी झोलियाँ,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं,
छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।

कितना सहूँ,
इन्तहा हो गई है,
खुशियाँ क्यों मुझसे,
ख़फ़ा हो गई है,
सांवरे कन्हैया,
शरण तेरी आया हूँ,
तुझसे ओ बाबा,
उम्मीदें बड़ी लाया हूँ,
लहरी सुन ले मेरी विनतियाँ,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं,
छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।

कृपा करो संकट हरो,
ओ सांवरे मेरी झोली भरो,
माफ़ कर दो मेरी गलतियाँ,
तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं,
छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)



Kripa Karo Sankat Haro - Top Krishna Bhajan - Gungan - UmaLahari - Saawariya Music

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like 
Kripa Karo Sankat Haro,
O Sanware Meri Jholi Bharo,
Maaf Kar Do Meri Galatiyaan,
Tere Charanon Mein Jivan Bitaunga Main,
Chhod Tujhako Kahaan Aur Jaunga Main.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post