ओ सांवरे मेरी झोली भरो, माफ़ कर दो मेरी गलतियाँ, तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं, छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।
देखा ना कोई तुझसा दयालु, डूबेगी नैया कैसे संभालूं, तू जो बचाएगा तो, लाज बच जाएगी,
बिगड़ी जो मेरी, वो बात बन जाएगी, पास कर दे मेरी हुंडियां, तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं, छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।
एक नज़र जो हो जाए तेरी, बिगड़ी ये हालत सँवर जाये मेरी, नाचूँगा झूमूँगा, तेरे गुण गाऊंगा, हाथो से अपने मैं, तुझको सजाऊँगा, भर दे भर दे मेरी झोलियाँ, तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं, छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।
कितना सहूँ, इन्तहा हो गई है, खुशियाँ क्यों मुझसे, ख़फ़ा हो गई है, सांवरे कन्हैया, शरण तेरी आया हूँ, तुझसे ओ बाबा, उम्मीदें बड़ी लाया हूँ, लहरी सुन ले मेरी विनतियाँ, तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं, छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।
कृपा करो संकट हरो, ओ सांवरे मेरी झोली भरो,
माफ़ कर दो मेरी गलतियाँ, तेरे चरणों में जीवन बिताऊंगा मैं, छोड़ तुझको कहाँ और जाऊँगा मैं।
Kripa Karo Sankat Haro, O Sanware Meri Jholi Bharo, Maaf Kar Do Meri Galatiyaan, Tere Charanon Mein Jivan Bitaunga Main, Chhod Tujhako Kahaan Aur Jaunga Main.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।