देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ लिरिक्स Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath Lyrics
मेरे सिर पर रख दो बाबा,अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा -2, अपने यह दोनों हाथ
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे - 2
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर , नाम और इज्जत क्या मांगे -2
मेरे जीवन में अब कर दे -2, तू कृपा की बरसात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है-2
एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है -2
मेरे दिल की तमन्ना यही है -2 करो सेवा तेरी दिन रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू - 2
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू-2
मेरा रास्ता रोशन कर दे -2, छाई अंधेरी रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो - 2
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो - 2
चाहे जैसे रख बनवारी -2, बस होती रहे मुलाकात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा ,
अपने यह दोनों हाथ अपनी दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ...
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा -2, अपने यह दोनों हाथ
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे - 2
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर , नाम और इज्जत क्या मांगे -2
मेरे जीवन में अब कर दे -2, तू कृपा की बरसात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है-2
एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है -2
मेरे दिल की तमन्ना यही है -2 करो सेवा तेरी दिन रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू - 2
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू-2
मेरा रास्ता रोशन कर दे -2, छाई अंधेरी रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो - 2
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो - 2
चाहे जैसे रख बनवारी -2, बस होती रहे मुलाकात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा ,
अपने यह दोनों हाथ अपनी दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ...
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- मैं नहीं मुरझा सकता सींचा है तूने श्याम Main Nahi Murajha Sakta
- मुझे रास आ गया है भजन Mujhe Raas Aa Gaya Hai Bhajan
- मोहे भूल गए साँवरिया भजन Mohe Bhul Gaye Sanwariya Bhajan
- जागो मोहन प्यारे जागो लड्डू गोपाल भजन Jaago Mohan Pyare
- तेरे नाम की धुन लागी मन है तेरा मतवाला Tere Naam Ki Dhun Laagi Meaning
- सांवरे साँवरे सांवरे हम दीवाने तेरे सांवरे भजन Saware Sanware Sanvare Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |