दिल चोरी कियो नन्द लाल ये कोई क्या जाने
मेरा हाल जो है फिलहाल,
मेरा हाल जो है फिलहाल, ये कोई क्या जाने,
दिल ले गया नन्द का लाल, ये कोई क्या जाने,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई क्या जाने,
मेरा हाल जो है फिलहाल, ये कोई क्या जाने,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई क्या जाने,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई क्या जाने,
मेरा चैन वैन सब छीना,मेरा मुश्किल कर दिया जीना,
मेरा चैन वैन सब छीना,मेरा मुश्किल कर दिया जीना,
अब अच्छा नहीं लगता,उस के बिन सावन का भी महीना,
पूछें सखियाँ मुझसे सवाल,
कोई समझें ना दिल का हाल ये कोई क्या जानें,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई कया जानें,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई कया जानें,
पनघट पे दौड़ी जाऊँ मैं बाँवरिया बन जाऊँ,,
जी करता है बंसी के धुन पे,
सारे ज़ग को आज नचाऊँ,
पनघट पे दौड़ी जाऊँ मैं बाँवरिया बन जाऊं,
जी करता है बंसी के धुन पे,
सारे जग को आज नचाऊँ,
अब और मैं क्या दूँ मिसाल,
इक दिन लगता है इक साल,
ये कोई क्या जाने,
दिल चोरी कियो नन्द लाल ये कोई कया जानें,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई कया जानें,
दिल चोरी कियो नन्द लाल, ये कोई कया जानें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title Song :- DIL CHORI KIYO NANDLAAL
Album : - DIL CHORI KIYO NANDLAAL
Singer :- Amrita Dixit 7070522638
Music: Chhotu RANJEET
Label - Kr Melody
Lyrics :-- RAUSHAN SINGH VISHWAS
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं