तुम ही आना श्याम भजन
तेरे बिना बाबा हर ख़ुशी अधूरी है
सोच बाबा तू मेरे लिए कितना जरूरी है
जब मैं हु तेरा और तू है मेरा फिर है क्यों फाँसला साँवरे
राह देखु तेरी हर पल हर घडी
तेरी कोई ना खबर साँवरे
बहुत आया मैं दर तेरे मगर इस बार तुम ही आना
तरस्तें नैन दर्शन बिन प्यास इनकी तू बूझा जाना
काश एक दिन ऐसा भी आये वक़्त का पल पल यूही थम जाये
सामने तुम बठे रहो मेरे बाबा
और पूरी उम्र यु ही गुजर जाये
कोई याद करे दिल से तुमको उसे अपना बनाते हो
कोई प्रेम करे तुमसे मोहन तुम दौड़े आते हो
मेरे भी प्रेम को समझो प्रीत मेरी निभा जाना
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी मे तू है
तेरे बिना ज़िन्दगी कुछ नही बाबा क्यूंकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है
हर दम होठो पे नाम तेरा और दिल में लगन तेरी
मेरी पीड़ा को समझो ठाकुर क्या झूठी प्रीत मेरी
कोई गलती हुई मुझसे वही आके बता जाना
मुझे बस तुमसे एक बात चाहिये
वक़्त चाहें जितना भी बदले बाबा
मुझे हर हाल में आपका साथ चाहिए
इतनी सी विनती है मेरी
इतनी सी चाह मेरी
मेरे घर आना तुम सांवरिया
ना करना अब देरी
टोनी की इस अर्ज़ी पे तुम मोहर अपनी लगा जाना
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं