काली कमली वाला मेरा यार है Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai

काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai Lyrics

 
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai Lyrics

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाऊं मैं बस यही तराना,
श्याम सलौने,
श्याम सलोने, तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है,

तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Album Name: Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai
  • Song : Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai
  • Singer Name: Chitra Vichitra Ji
  • Writer - Baba Vichitra Bihari Daas
  • Music : Bijender Singh Chauhan
  • Publisher - Shubham Audio Video Private Limited.
  • Copyright: Saawariya Music & Films
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें