तेरह पेडीया ऊपर म्हारे, श्याम को बंगला, सारे जग में राज करे है, म्हारो सेठ सांवरो, सेठ सांवरो, जी म्हारो सेठ सांवरो।
पहली पेढ़ी पग धरताहीं, मिट जाए सब संताप, दूजी-तीजी पेढ़ी कर दे, मैल मना का साफ,
ओ चौथी पेढ़ी चढ़ता भूल्या, दुनियादारी को रगड़ो। सारे जग में राज करे है, म्हारो सेठ सांवरो।
पांचवीं पेढ़ी के ऊपर, नोबत जोर बजावां, मिलने आ गया टाबरिया, यो डंको मार बतावां, ओ छठी-सातवीं पेढ़ी चढ़कर, बोला जयकारो तगड़ो। सारे जग में राज करे है, म्हारो सेठ सांवरो।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
आठवीं पेढ़ी ऊपर सारी, तन की पीड़ा भागे, नौवीं पेढ़ी चढ़ता-चढ़ता, सूती किस्मत जागे, ओ दसवीं पेढ़ी भेद मिटावे, झूठी माया को सगलो। सारे जग में राज करे है, म्हारो सेठ सांवरो।
ग्यारहवीं पेढ़ी चढ़ता दिखे, खाटू रो सिरदार, बारहवीं पेढ़ी पर होवे, अंतर की फुहार, ओ ‘सरिता’ तेरहवीं पेढ़ी लागे,
मोरछड़ी को फटको। सारे जग में राज करे है, म्हारो सेठ सांवरो।
तेरह पेडीया ऊपर म्हारे, श्याम को बंगला, सारे जग में राज करे है, म्हारो सेठ सांवरो, सेठ सांवरो, जी म्हारो सेठ सांवरो।
Terah pedyan upar by vivak sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।