जय श्री श्याम, ओ आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गई, आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी, मुझे दुनियाँ से अब क्या काम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी, आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।
तेरे नाम की लगन लगी है, सुध बुध मैं भूली सारी, सच्चा तेरा साथ साँवरे, झूठी दुनियाँदारी, मैं कहती हूँ, आज सरेआम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी, आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।
मैंने अपनी जीवन नैया, कर दी तेरे हवाले रै, मेरी बंद किस्मत के बाबा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
खोल दिए सब ताले रै, छाई जीवन में ख़ुशियाँ तमाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी, आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।
इज्जत देदी शौहर दे दी, रख दिया मेरे सर पर हाथ, यही तमन्ना बाबा, तेरा मेरा कभी ना छूटे साथ, सिट्टू साँवरिया जपे तेरा नाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी,
आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।
ओ आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गई, आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी, मुझे दुनियाँ से अब क्या काम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी, आई जब से मैं खाटू धाम, दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी | Deewani | Latest Shyam Bhajan 2021 | Nisha Dwivedi
O Aai Jab Se Main Khaatu Dhaam, Divaani Main To Teri Ho Gai, Aai Jab Se Main Khaatu Dhaam, Divaani Main To Teri Ho Gayi, Mujhe Duniyaan Se Ab Kya Kaam, Divaani Main To Teri Ho Gayi, Aai Jab Se Main Khaatu Dhaam, Divaani Main To Teri Ho Gayi.