बंशी बजाके श्याम ने दीवाना कर दिया
बंशी बजाके श्याम ने दीवाना कर दिया
बंशी बजाके श्याम ने, दीवाना कर दिया,
अपने निगाहें नाज़ से, मस्तानां कर दिया,
जब से दिखाई श्याम ने वो साँवरी सुरतियाँ,
वो सांवरी सुरतिया वो मोहनी मूरतियाँ,
खुद बन गये शमा मुझे परवाना कर दिया,
बंशी बजाके श्याम ने दीवाना कर दिया,
बाँकी अदा से देखा मन हरन श्याम ने,
मन हरन श्याम ने सखी चित चोर श्याम ने,
इस दिन दुनिया से मुझे बेगाना कर दिया,
बंशी बजा के श्याम ने दीवाना कर दिया,
अपनी निगाहें नाज़ से, मस्ताना कर दिया,
अपने निगाहें नाज़ से, मस्तानां कर दिया,
जब से दिखाई श्याम ने वो साँवरी सुरतियाँ,
वो सांवरी सुरतिया वो मोहनी मूरतियाँ,
खुद बन गये शमा मुझे परवाना कर दिया,
बंशी बजाके श्याम ने दीवाना कर दिया,
बाँकी अदा से देखा मन हरन श्याम ने,
मन हरन श्याम ने सखी चित चोर श्याम ने,
इस दिन दुनिया से मुझे बेगाना कर दिया,
बंशी बजा के श्याम ने दीवाना कर दिया,
अपनी निगाहें नाज़ से, मस्ताना कर दिया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
