बिन तेरे दर्शन के बाबा दिल मेरा ये लगता नहीं लिरिक्स Bin Tere Darshan Ke Baba Dil Mera Lyrics
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
कब आऊँगा मैं तेरे दर पे. हर पल मन मेरा कहता यही,
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
पीर हुई है ज़ग में भारी सबको आस तुम्हारीं है,
हर दिन बाबा लोग है मरते ऐसी ये महामारी है,
कुछ तो बोलो नाथ दयालू, रोग भयंकर रुकता नहीं
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
जब जब संकट आया ज़ग में तुमने ही अवतार लिया,
राम रूप में कृष्ण रूप में सबका ही उद्धार किया,
आज ज़रूरत आन पड़ी है क्या तुमको ये लगता नहीं,
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
हारे हुए का साथ निभाना हर दम तेरा काम रहा,
दीनों को भाव पार लगाना खेवन हार तेरा नाम रहा
कमला (राहुल शर्मा जी ) की अर्ज़ी पे बाबा आज ये संकट हरता नहीं
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
कब आऊँगा मैं तेरे दर पे. हर पल मन मेरा कहता यही,
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
पीर हुई है ज़ग में भारी सबको आस तुम्हारीं है,
हर दिन बाबा लोग है मरते ऐसी ये महामारी है,
कुछ तो बोलो नाथ दयालू, रोग भयंकर रुकता नहीं
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
जब जब संकट आया ज़ग में तुमने ही अवतार लिया,
राम रूप में कृष्ण रूप में सबका ही उद्धार किया,
आज ज़रूरत आन पड़ी है क्या तुमको ये लगता नहीं,
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
हारे हुए का साथ निभाना हर दम तेरा काम रहा,
दीनों को भाव पार लगाना खेवन हार तेरा नाम रहा
कमला (राहुल शर्मा जी ) की अर्ज़ी पे बाबा आज ये संकट हरता नहीं
बिन तेरे दर्शन के बाबा, दिल मेरा ये लगता नहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bin Tere Darshan Ke Baba
Singer: Sumit Dhacholia 8434455260
Music: Akash Dev
Lyricist: Rahul Sharma "Kamla"
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए Baba Ye Naiya Kaise Dagmag Doli Jaye Sanjay Mittal
- तेरे पास कैसे आऊँ कुछ तो बता दो बाबा भजन Tere Paas Kaise Aau Kuch To Bata Lyrics
- मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया Sanjay Mittal Mere Shyam Tune Ye Kya Kar Diya Lyrics
- सुखजीत सिंह टोनी भजन कब होगा सब पहले जैसा Kub Hoga Pahale Jaisa Sukhjit Singh Toni
- कह देना साँवरे से ओ खाटू जाने वाले रे Kah Denva Sanware Se O Khatu Jane Wale Re Sanjay Mittal
- ऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता Aie Mere Sanware Tu Bata Rasta Sanjay Mittal
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |