
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
Song: Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai
Singer- Music -Lyrics: Kanhaiya Mittal
Video: Shravan Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
प्रसिद्ध भजन "Hara Hu Baba " श्री कन्हैया जी मित्तल जी के द्वारा गया है जिसके लेखक भी मित्तल जी ही हैं। इस वायरल भजन का वीडियो श्रवण कुमार जी ने तैयार किया है और इसके निर्माता अमरेश जी है। इस भजन में श्री खाटू श्याम जी बाबा से कहता है की मैं हार चूका हूँ लेकिन मुझे तुझ पर भरोसा है की आप मुझे समस्त विपत्तियों से बाहर निकालोगे। मैं एक रोज जीत जाऊँगा, यह मेरा दिल कहता है। आप मेरे मांझी आप बन जाओ मेरी नाव ऐसे चल रही है। आप अपने बेटे को अपने गले से लगाओ।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
![]() |
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |