हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स कन्हैया जी मित्तल भजन

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai

 
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, 

Song: Haara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai
Singer- Music -Lyrics: Kanhaiya Mittal
Video: Shravan Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

12 टिप्पणियां

  1. Super hit bhajn
  2. jindagi mai dukh aaye to shyam baba kam aata hai
  3. Baba shyam ki jay ho
    Jay shree shyam
  4. Jai ho baba 🙏
  5. Jai baba sham ki
  6. Lyricea me pdf downlod nhi ho rhi
  7. Babaa me bhi haar raha huii .bhout lekin umaad or vissvass .ha .or rehega .jay shri shyam
  8. Jae shree khatu baba
  9. जय श्री श्याम
  10. Hlo sir ये थीम कौनसी है क्या आप बता सकते हैं, ओर परचेज केसे करे
  11. Jaishanidev
  12. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
    जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
    मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
    बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
    हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

    मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,
    बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
    मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
    हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

    तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
    कैसे चलेगा समझ ना आता,
    तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
    मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
    हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

    परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
    दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
    उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
    हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है