तेरी झोली भर देगा तू खाटू जा के देख ले
तेरी झोली भर देगा, तू खाटू जा के देख़ ले,
तेरी झोली, तेरी झोली, तेरी झोली, झोली, झोली,
तेरी झोली भर देगा, तू खाटू जा के देख ले,
बाबा के दर जो कोई जावे, खाली नही लौटावे,
दूर दूर से आवे यात्री, मन की बात सुनावें,
सब के मन की पूरी करता, पल नहीं देर लगावे,
तू बावलिया के सोचे भई,क्यों नहीं खाटू जावे,
रे क्यों नहीं खाटू जावे तेरी झोली भर देगा, तू खाटू जा के देख ले,
खाटू में दरबार लगाया,जगत सेठ कहलावे,
कोई थोड़ा कोई ज्यादा,कुछ ना कुछ सब पावे,
इसके घर में कमी नहीं, यो दोनों हाथ लुटावे,
तू बावलिया के सोचे भई, क्यों नहीं खाटू जावे,
रे क्यों नहीं खाटू जावे तेरी झोली भर देगा, तू खाटू जा के देख ले,
दुनिया से जो हार के आवे, यो छाती के लावे,
फिर ना कोई संकट आवे, ऐसा झाड़ा लावे,
इस झाड़े की खातिर भक्तों, सारी दुनिया आवे,
तू बावलिया के सोचे भई, क्यों नहीं खाटू जावे,
रे क्यों नहीं खाटू जावे तेरी झोली भर देगा, तू खाटू जा के देख ले
दुनिया के मैं भटका था, मैं फिरता मारा मारा,
दर पे आके मिल गया, भक्तों मैंने एक सहारा,
सुध मेरी बाबा ने ले ली, सारी पूरी कर दी,
कमी नहीं अब किसी चीज की, शीलू झोली भर दी,
शीलू झोली भर दी, मैने सब कुछ मिल गया रे,
इस बाबा के दरबार में, तेरी झोली भर देगा,
तेरी झोली भर देगा, तू खाटू जा के देख ले,
तेरी झोली, तेरी झोली, तेरी झोली,झोली,झोली
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SONG : TERI JHOLI BHAR DEGA
SINGER :Sushil Garg (Shillu) (9813385584)WRITER :Sushil Garg (Shillu)