दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबाज़ होगा

दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबाज़ होगा भजन

 
Jayega Jab Yaha Se

जायेगा जब यहाँ से, कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,

काँधे पे धर ले जाए, परिवार वाले तेरे,
यम दूत ले पकड़ कर, डोलेंगे घेरे घेरे,
पीटेंगे छाती अपनी, कुनबा उदास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,

चुन चुन के लकड़ियों में, रख देंगे तेरे बदन को,
आकर के झट उठा ले, मेहतर तेरे कफ़न को,
दे देगा आग तुझमें,
दे देगा आग तुझमें, बेटा जो खास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,

मिट्टी में मिले मिट्टी, बाकी खाक होगी,
सोने से तेरी काया, जल कर के राख़ होगी,
दुनीयाँ को त्याग तेरा,
दुनिया को त्याग तेरा, मरघट में वास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,

हरी का नाम जपते, भव सिंधु पार होते,
माया मोह में फँसकर, जीवन अमोल खोते,
प्रभु का नाम जपले, बेडा जो पार होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,
जायेगा जब यहाँ से, कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,


Jayega Jab Yaha Se · Mridul Krishna Shastri
Choto So Mero Madan Gopal
℗ BBM Series
Released on: 2018-07-27
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post