कर दो दूर प्रभु मेरे मन में अँधेरा है
Kar Do Door Prabhu Mere Man Me Andhera
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी, हुआ मन में सवेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अंधेरा है,
हरी तुमसे बिछड़े हुए, कई युग बीत गएँ,
अब आन मिलो प्रियतम, मेरे मन में प्यार तेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
इतना तो बता दो मुझे, मेरी मंजिल है कहाँ,
अब ले चलो मुझको, जहाँ सन्तों का डेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
दर्शन पाये बिना, दर से हटेंगे नहीं,
अब हमने डाल लिया, तेरे दर पे डेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी, मेरे मन की कलिया खिली,
अब जाग उठी किस्मत, हुआ दर्शन तेरा है,
कर दों दुर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी, हुआ मन में सवेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी, हुआ मन में सवेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अंधेरा है,
हरी तुमसे बिछड़े हुए, कई युग बीत गएँ,
अब आन मिलो प्रियतम, मेरे मन में प्यार तेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
इतना तो बता दो मुझे, मेरी मंजिल है कहाँ,
अब ले चलो मुझको, जहाँ सन्तों का डेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
दर्शन पाये बिना, दर से हटेंगे नहीं,
अब हमने डाल लिया, तेरे दर पे डेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी, मेरे मन की कलिया खिली,
अब जाग उठी किस्मत, हुआ दर्शन तेरा है,
कर दों दुर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
जब से तेरी लगन लगी, हुआ मन में सवेरा है,
कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kar Do Door Prabhu Mere Mann Mai Andhera · Shridhay Shri Mridul krishna shastri ji maharaj · VMC · VMC
Makhan Kha Gayo Makhan Chor
℗ 2006 Vipul Music Company
Released on: 2006-01-01
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंMakhan Kha Gayo Makhan Chor
℗ 2006 Vipul Music Company
Released on: 2006-01-01
- गोकुल में बजी है बधाई भजन Gokul Me Baji Hai Badhai
- भजो भजो गोपाल Bhajo Bhajo Gopal Manya Arora
- सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया Sanwari Surat Pe Mohan
- कन्हैया की याद आ गई दिल करे मिलने को Kanhaiya Ki Yaad Aa Gai
- मुझे परवाह नहीं बाबा ज़मान क्या ये बोलेगा Mujhe Parwah Nahi Baba
- किया बड़ा उपकार मुरली वाले Kiya Bada Upkaar Murali Wale
