गौरा राणी सामण का मेरे रंग चढ़ ग्या भजन
मेरी जान मरण में आ रही सै,
किसा लोग नशेड़ी गल पड़ गया
यूँ ना बोले गौरा राणी,
सामण का मेरे रंग चढ़ ग्या,
ल्या दे घोटा भर ला लौटा, प्यास बुझा दे भोळे की,
पीवण की तेरी लिमिट रही ना, बात यही सै रोळे की,
थोड़े में तेरा काम ना चाले, पार भोले तू लिमिट कर ग्या,
यूँ ना बोले गौरा राणी,
सामण का मेरे रंग चढ़ ग्या,
राजी राजी प्यादे भंगियाँ क्यांते मूंड चढ़ावे सै,
दुनियाँ आवे हरिद्वार में मन्ने कभी न घुमावे सै,
कितने वादे हो लिए तेरे झूठ बोलण की हद कर ग्या,
यूँ ना बोले गौरा राणी,
सामण का मेरे रंग चढ़ ग्या,
सिर मेरे जब भङ्ग चढ़ ज्यागी,आनद आवे घूमण में,
रज के पी ले मेरे भंडारी नाँच दिखाये सामण में,
भगत सतेंदर सतेंधर तेरा पुजारी,
राज मेहर कैसे छंद गढ़ ग्या,
यूँ ना बोले गौरा राणी,
सामण का मेरे रंग चढ़ ग्या,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Full कावड़ Dj डांस भजन | गोरा रानी सावन का मेरे रंग चढ़ग्या | Sawan Shiv Dj Bhajan | Dj Bhajan
Singer - Raju Hans & Sonia Raj
Label - Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|