गुरु जी साड्डी झोली भर दो
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
भर दो खुशियाँ नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
भर दो खुशियाँ नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
द्वार तुहाडे रहमता वडियाँ,
हत्थ जोड़ संगता खड़ियाँ,
खड़ियाँ शृद्धा नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
भर दो खुशियाँ नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
दरदा मारे सीने लावें,
दुद्ध पुत्त दाता झोली पावें,
हरदम रहके नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
भर दो खुशियाँ नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
मीत दी प्रीत निभाई रखी,
जोगिया चरनी लाइ रखी,
करदो हल सवाल,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
भर दो खुशियाँ नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
भर दो खुशियाँ नाळ,
गुरु जी साड्डी झोली भर दो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Guru Ji Sadi Jholi Bhardo | Meet Manak | Latest Guruji Bhajan
Guru Ji Sadi Jholi Bhardo
Singer: Meet Manak (7973006573)
Lyrical & Music: Surinder Jogia
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं