जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर
नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
तुमनें तारे लाखोँ प्राणी, ये संतो की वाणी हैं,
तेरी छवि पर वो मेरे भगवन, ये दुनीयाँ दीवानी है,
ये दुनीयाँ दीवानी है,
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ, जीवन में मंगल होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
सुरवर मुनिवर जिनके चरणें, निसदिन शीश झुकातें हैं,
जो गाते हैं प्रभु की महिमा , वो सब कुछ पा जाते हैं,
अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरणोँ का वंदन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा,
मन की मुरादेँ लेकर स्वामी, तेरे चरण में आएँ हैं,
हम है बालक तेरे चरण में, तेरे ही गुण गातें हैं,
तेरे ही गुण गातें हैं,
भव से पार उतरने को तेरे, गीतों का संगम होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा, वो कितना सुंदर होगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा - Naam Hai Tera Taran Hara
Song Credit:
Song: Naam Hai Tera Taran Hara
Singer: Vidhi Sharma
Music: Lovely Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|