इना अखियां दा जाम शाम सानु भी पिलादे

इना अखियां दा जाम शाम सानु भी पिलादे

इना अखियां दा जाम शाम सानु भी पिलादे
इना अखियां दा जाम शाम सानु भी पिलादे,
तेऩू देख देख़ दिल मेरा रजदा नइयों,
थोड़ी होर पिला दे नशा चढ़दा नईयो।

तेरे काले काले बाल उते कुण्डल कमाल,
तेरे कुण्डल कमाल मैनु करदे निहाल,
तेनु देख देख दिल मेरा रजदा नईयो,
थोड़ी होर पिलादे नशा चढ़दा नईयो।

तेरे मोटे मोटे नैन बिच कजरे दी धार,
तेरी कजरे दी धार मेनू करदी निहाल,
तेनु देख देख दिल मेरा रजदा नइयो,
थोड़ी होर पिलादे नशा चढ़दा नईयो।

तेरे गौरे गौरे मुखड़े ते बंसरी कमाल,
तेरी बंसरी कमाल मैनू करदी निहाल,
तेनु देख देख दिल मेरा रजदा नईयो,
थोड़ी होर पिलादे नशा चढ़दा नईयो,
इना अखियां दा जाम शाम सानु भी पिलादे।

तेनु देख देख दिल मेरा रजदा नईयो,
थोड़ी होर पिलादे नशा चढ़दा नईवो,
इना अंखियां दा जाम शाम सानु भी पिलादे।

श्रीकृष्ण की सुंदरता और उनका मनमोहक रूप हमें आकर्षक लगता है। हम श्रीकृष्ण को देखकर, उनके दर्शन से प्रभावित हो जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण का सौंदर्य और उनकी लीला का आनंद अनंत है। उनकी भक्ति से मन प्रसन्न होता है। हमें उनकी भक्ति से ही शक्ति मिलती है। हमारी आपसे यही प्रार्थना है कि हे भगवान आपकी भक्ति का नशा हम पर हमेशा छाया रहे।


इना अखियां दे जाम शाम सानु भी पिलादे एक बार इस भजन को जरूर सुने

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post