खाली हाथ तू आया रे बन्दे खाली हाथ ही जायेगा लिरिक्स
खाली हाथ तू आया रे बन्दे, खाली हाथ ही जायेगा,
साई नाम का सिमरण करले भव सागर तर जायेगा,
खाली हाथ तू आया रे बन्दे, खाली हाथ ही जायेगा,
सबका मालिक एक है साई साई से क्या छुपाएगा,
झूठी शान दौलत को छोड़ों, मुक्ति का दर खुल जायेगा,
साई नाम का सिमरन कर ले भव सागर तर जाएगा,
निर्बल के तुम बनाओं सहारा साई खुश हो जाएगा,
रोम रोम में साई बसा ले भगति का फल मिल जाएगा,
साई नाम का सिमरन करले भव सागर तर जाएगा,
मरने से क्या डरना प्राणी जो आया वो जायेगा,
सदा नाम साई का रहा है साई ही रह जायेगा,
साई नाम का सिमरन करले भव सागर तर जाएगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
खाली हाथ तू आया रे बन्दे खाली हाथ ही जाएगा || दिल को छूने वाला बहुत ही दर्द भरा भजन एक बार जरूर सुने
Song Name: खाली हाथ तू आया रे बन्दे खाली हाथ ही जाएगा
Singer - Naresh Nagar (8860605411)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं