मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा ओघड़ बाबा मस्त,
बाजत हैं डमरू और मृदंग,
लिपटी है भभूति अंग अंग,
पीते हैं भंग भंग,
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा ओघड़ बाबा मस्त,
अरे आज तो मैं भी कावड़ लाऊंगा,
महादेव के दर्शन पाऊंगा,
सावन बरसे बड़ा जोर जोर
भीगी कांवड़ की डोर डोर,
कहीं बोले पप्पिया मोर मोर,
बम बम को शोर भयो सख्त सख्त,
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा ओघड़ बाबा मस्त,
ये मन तेरी भक्ति में डूबा,
दया करो हे ओघड़ बाबा,
मुझे जाना शिव के द्वार द्वार,
जहाँ बहती ही गंगा धार धार,
तेरा होगा बेड़ा पार पार,
हरिद्वार में भोला मस्त मस्त,
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा ओघड़ बाबा मस्त,
ओ मेरे भोले मैं तेरा दीवाना,
मुझको तेरे चरणों में आना,
ओ मेरे बाबा मैं तेरा दीवाना,
मुझको तेरे चरणों में आना,
ब बगम बम बोलो बार बार,
मेरा भोला बैठा गंगा पार,
बाबा तेरा चाहिए प्यार व्यार,
धन दौलत ना माँगू ताज ओ वख्त,
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा ओघड़ बाबा मस्त,
शिव भोला इनका नाम नाम,
सुख देना इनका काम काम,
मैं रटता हूँ सुबह शाम शाम,
बोलो रे भक्तो बम बम,
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा ओघड़ बाबा मस्त,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mera Bhola Bada Hai Mast Mast
Singer : Ram Avtar Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं