सावन के मेले में मैं आऊंगी इस बार भजन
सावन के मेले में, मैं आऊंगी इस बार,
ओ भोले जी तुम ना करो इनकार,
भीड़ घनी है मेले में, तू कर जावंण की टाल,
ओ गौर रे, तू क्यों करे तकरार,
अब तो डमरू वाले ले चलो हरिद्वार में,
खुद त्रिलोक तेरे साथ तू करोगी क्या हरिद्वार में,
गंगा जी में दुबकी लगवा दो ना भरतार,
ओ भोले जी तुम ना करो इनकार,
ओ भोले जी तुम ना करो इनकार,
छोड़ लड़ाई गौरा राणी,घौट के भाँग पिला दे ना,
ना घोटू तेरी भंग तू चाहे, जितनी जोर लगा ले ना,
मैं हूँ तेरा स्वामी और तू है मेरी नाथ,
ओ गौर रे, तू क्यों करे तकरार,
ओ गौर रे, तू क्यों करे तकरार,
हे भोला अब मान भी जा तू ले चल मैँने मेले में,
हाँ गौरा मैं मान गया, चल घूम ले चलके मेले में,
चल गौरा हो जा रेडी, तू है तेरी सरकार,
ओ गौरा रे, मैं ना करूँ इंकार,
ओ भोले जी मैं ना करूँ तकरार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2020 के सावन स्पेशल शिव गोरा भजन | सावन के मेले में जाउंगी | Sawan Ke Mele Me Jaungi | Shiv Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं