राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम ऱस पिया करो,
राधा देगी तुमको शक्ति, मिलेगी तुमकों कृष्ण की भक्ति,
मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति, राधे कृपा दृष्टि बरसाया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम ऱस पिया करो,
राधा रानी है महारानी, महिमा उनकी सब ज़ग जानी,
महिमा उनकी सब जग जानी, राधे, चरणों में प्रीति किया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम ऱस पिया करो,
भोली भाली सीधी सादी, वो है सबसे न्यारी न्यारी,
वो है सबसे न्यारी न्यारी, राधे, चरणोँ में शीश झुकाया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम ऱस पिया करो,
राधे जू मैं शरण तिहारी, तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,
तुम्हरी कृपा से मिलें बिहारी, राधे, राधे शरण में जाया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम ऱस पिया करो,
बृज मण्डल में गूँज है राधे, कृष्ण की वो है प्राण अराधे,
कृष्ण की वो है प्राण अराधे, ऐसी, युगल छवि पे बली जाया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम ऱस पिया करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो | Radhe Radhe Japa Karo | Mridul Krishna Shastri Ji Bhajans