तोड़ दूंगी मैं सिलबटिया फोड़ूंगी चिलमिया Tod Dungi Main Silbatiya

तोड़ दूंगी मैं सिलबटिया फोड़ूंगी चिलमिया Tod Dungi Main Silbatiya Fodungi Chilamiya

 
तोड़ दूंगी मैं सिलबटिया फोड़ूंगी चिलमिया लिरिक्स Tod Dungi Main Silbatiya Fodungi Chilamiya Lyrics

तोड़ दूंगी मैं सिलबटिया,
फोड़ूंगी चिलमिया जी,
पीने ना दूँगी,
भोले पानी तुमको भंगिया जी,
पीने ना दूँगी,

मानोगे ना बात मेरी,
मैं रूठ जाउंगी,
कितना मनाओगे फिर,
मानने ना पाऊँगी, समझे,
मानोगे ना बात मेरी,
मैं रूठ जाउंगी,
कितना मनाओगे फिर,
मानने ना पाऊँगी,
भाँग धतूरा छोड़ के स्वामी,
खावो माखन मलैया जी,
पीने ना दूँगी, ए जी,
पीने ना दूंगी,
भोले पानी तुमको भंगिया जी,

माइके चली जाऊँगी,
लेकर कार्तिक गणेश को,
छोड़ूंगी कैलाश फिर,
ना आऊं तेरे देश को,
तंग आ गई तेरे नशे से,
सुन लो मेरे सैयां जी,
पीने ना दूँगी, ए जी,
पीने ना दूंगी,
भोले पानी तुमको भंगिया जी,
तोड़ दूंगी मैं सिलबटिया,
फोड़ूंगी चिलमिया जी,
पीने ना दूँगी,
भोले पानी तुमको भंगिया जी,
पीने ना दूँगी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhajan - Tor Dungi Silwatiya
Singer - Amrita Dixit
Writer - Sanjay Tiwari
Editor - Deepak Raag 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें