सांवरे की नजर क्या असर कर गई
सांवरे की नजर क्या असर कर गई,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
सांवरे की नजर क्या असर कर गई,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
ऐसी कृपा हुई और मैं तर गई,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
अब तो दिन रात तेरा मैं सुमिरण करूँ,
बस भजन कीर्तन में मगन मैं रहूँ,
ऐसा छाया तेरी एक नजर का नशा,
तेरी भक्ति से बाबा मैं संवरने लगी,
तेरी कृपा हुई चैन दिल को मिला,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
सांवरे की नजर क्या असर कर गई,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
तेरा दरबार जग से निराला लगे,
आये दरबार जो भी सहारा मिले,
बाबा हारे का साथी सहारा है तू,
शीश का दानी, भक्तों का प्यारा है तूं,
तेरी कृपा हुई दिल को चैन मिला,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
सांवरे की नजर क्या असर कर गई,
मुझको क्या हो गया, साँवरा जाने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सांवरे से मेरी जब नज़र मिल गई | Shipra Mahajan | New Krishna Bhajan 2020 | Rathore Cassettes
Title Song :- Sanware Se Meri Jab Nazar Mil Gai
Singer :- Shipra Mahajan
Artist :- Shipra Mahajan
Lyrics :- Shipra Mahajan
Music :- Aditya Mahajan
You may also like