मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरे संकट मिटाने लिरिक्स

मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरे संकट मिटाने लिरिक्स Meri Bigadi Banaane Wala Lyrics

 
मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरे संकट मिटाने लिरिक्स Meri Bigadi Banaane Wala Lyrics
 
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरे संकट मिटाने वाला,
साँवरा है, साँवरा है, साँवरा ही तो है,

सुनता नहीं है कोई, तुमको सुनाऊँ,
मन की ये बातें बाबा, तुम्हें ही बताऊँ,
मुझें रस्ता दिखाने वाला,
मंज़िल तक लाने वाला,
साँवरा है, साँवरा है, साँवरा ही तो है,
 
तेरा नाम लेके मैंने, कदम है बढ़ाया,
तूनें ही हरदम मेरा, साथ निभाया,
मेरी नैयाँ चलाने वाला,
हर दुख से बचाने वाला साँवरा है,

साँवरा है, साँवरा ही तो है,
 
सरल हो गया है जीना, सफ़ल हो गया है
भरोसा सचिन का बाबा, अटल हो गया है
लीले चढ़ आने वाला
खाटू ले जाने वालासाँवरा है,  
साँवरा है, साँवरा ही तो है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है | Meri Bigdi Bnane Wala Ek Tu Hai |Sanwra HI To Hai | Bhakti Sadhna
Song : Meri BIgdi Bnane Wala
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Sachin Tulsiyan
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610) 

+

एक टिप्पणी भेजें