तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे भजन

तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे भजन

 
तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे लिरिक्स Tera Kisane Kiya Shringaar Saanvare Lyrics

तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे,
लगे दुल्हा सा दिलदार साँवरे,
लगे दूल्हा सा दिलदार साँवरे,
तेरा किसनें किया श्रृंगार साँवरे,

मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया,
मस्तक पर मलियागिरी चंदन,
केसर तिलक लगाया,
मोर मुकुट कानों में कुण्डल,
इत्र बहुत बरसाया,
महकता रहे ये दरबार साँवरे,
महकता रहे ये दरबार साँवरे,
तेरा किसनें किया श्रृंगार साँवरे,

बाग़ों से कलियां चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया,
रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसनें तुम्हें सज़ाया,
सजाता रहे वो हर बार साँवरे,
सजाता रहे वो हर बार साँवरे,
तेरा किसनें किया श्रृंगार साँवरे,

बोल कन्हैयाँ बोल तुम्हें मैं,
कौन सा भजन सुनाऊँ,
ऐसा कोई राग बता दे,
तू नाचे मैं गाऊँ,
नचाता रहू मैं हर बार साँवरे,
नचाता रहूँ मैं हर बार साँवरे,
तेरा किसनें किया श्रृंगार साँवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे,
लगे दुल्हा सा दिलदार साँवरे,
लगे दूल्हा सा दिलदार साँवरे,
तेरा किसनें किया श्रृंगार साँवरे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे || ऐसा भजन जिसको सुनने को लोग तरसते है|| Krishna Chandra Thakur ji |
Song: Tera Kisne Kiya Shringar
Singer: Shri Krishna Chandra Thakur ji
Lyrics:  Treditional 

  • प्रेम का धागा तुझको कान्हा आई हूँ मैं बांधने Prem Ka Dhaga
  • आओ सुनावे संतन की कहानी Aao Sunave Santan Ki Kahani
  • मुरली को बजाना तेरा रास रचाना Murali Ko Bajana
  • पावन चरण तुम्हारे ओ मन मोहन चितचोर Pawan Charan Tumhare
  • तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे Tera Kisane Kiya Shringar Sanware
  • Next Post Previous Post