मुरली को बजाना तेरा रास रचाना भजन

मुरली को बजाना तेरा रास रचाना

जय श्री कृष्णा श्री राधे.........
छीन लिया मेरे दिल का,
चैन करार तू ओ कान्हाँ,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना,
कैसा पिलाया तूने मुझको,
प्रेम का प्याला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।

चितचोर कहूं तुझको,
या माखन चोर कहूं तुझको,
यशोदा का लाला,
या नंदकिशोर कहूं तुझको,
तेरे प्रेम में पागल हो गई,
ब्रिज की हर बाला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।

तेरे संग प्रीत लगी,
मैं हो गयी हूँ तेरी,
कहे बरसाने वाली,
मैं जोगन हूँ तेरी,
सुबह शाम अब जपा करूँ,
मैं तेरी ही माला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।

दुखियों का सहारा,
तू है देव न्यारा तू,
सुन कृष्ण कन्हैया रे,
लगा दे पार किनारा तू,
कर मोयल पे कृपा,
अपनी गोविन्द गोपाला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


Murli Ko Bajana | Beautiful Krishna Bhajan मुरली को बजाना तेरा रास रचाना by M.S. Moyal

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉगपर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post