मुरली को बजाना तेरा रास रचाना भजन
मुरली को बजाना तेरा रास रचाना
जय श्री कृष्णा श्री राधे.........छीन लिया मेरे दिल का,
चैन करार तू ओ कान्हाँ,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना,
कैसा पिलाया तूने मुझको,
प्रेम का प्याला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।
चितचोर कहूं तुझको,
या माखन चोर कहूं तुझको,
यशोदा का लाला,
या नंदकिशोर कहूं तुझको,
तेरे प्रेम में पागल हो गई,
ब्रिज की हर बाला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।
तेरे संग प्रीत लगी,
मैं हो गयी हूँ तेरी,
कहे बरसाने वाली,
मैं जोगन हूँ तेरी,
सुबह शाम अब जपा करूँ,
मैं तेरी ही माला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।
दुखियों का सहारा,
तू है देव न्यारा तू,
सुन कृष्ण कन्हैया रे,
लगा दे पार किनारा तू,
कर मोयल पे कृपा,
अपनी गोविन्द गोपाला,
मुरली को बजाना,
तेरा रास रचाना।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Murli Ko Bajana | Beautiful Krishna Bhajan मुरली को बजाना तेरा रास रचाना by M.S. Moyal
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |