उपासना मेहता तेरे बिना श्याम हमारा भजन
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे,
सहारा नहीं कोई रे,
अमुया की डाली में पिंजरा टँगाया,
उड़ गया सुबह बढ़ाया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे,
गहरी गहरी नदियां नाव पुरानी,
डूबन लागी नाव बचाया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे,
भाई और बंधू कुटमब कबीलों,
बिगड़ी बाते बनाया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे,
कहत कबीर सुनो भाई साधो,
गुरु बिना ज्ञान सिखाया नही कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे |Tere Bina Shyam Hamara Nahi Koi Re| हमारा नहीं कोई रे सहारा नहीं
Song : तेरे बिना श्याम Tere BIna Shyam
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Traditional
Music: Binny Narang (9991980610)
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|