मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे तुम सा ना प्यारा भजन
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे,
तुम सा ना प्यारा कोई,
हे श्याम प्यारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे,
तुम हो समुंदर मैं बूँद तेरी,
तुझसे अलग क्या है पहचान मेरी,
तुम हो समुंदर मैं बूंद तेरी,
तुझसे अलग क्या है पहचान मेरी,
जो कुछ भी पाया मैंने तुम से मिलारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे,
तुम सा ना प्यारा कोई,
हे श्याम प्यारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे-2
बड़ा ध्यान रखते हो दर पे बुला के
जब मैं बुलाऊं तुम भी रुक नहीं पाते
बड़ा ध्यान रखते हो दर पे बुला के
जब मैं बुलाऊं तुम भी रुक नहीं पाते
तुम ही हो साथी मेरे तुम ही सहारे
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे-2
तुमसा ना प्यारा कोई-2
हे श्याम प्यारे
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे,
चरणों में विनती है मुझको निभाना,
दीनदयालु मुझको भूल ना जाना,
चरणों में विनती है मुझको निभाना,
दीनदयालु मुझको भूल ना जाना,
रात दिवस बिन्नू यही तो पुकारे,
मै हूं तुम्हारा तुम हो हमारे,
तुम सा ना प्यारा कोई,
हे श्याम प्यारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album Name: Armaan
Song : Main Hoon Tumhara ,Tum Ho Hamare
Singer Name: Sanjay Mittal
Music : DIPANKAR SAHA
Lyrics : Shyam Aggarwal
Parent Label (Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited
Main Hoon Tumhara Tum Ho Hamare,
Tum Sa Na Pyara Koi,
Hey Shyam Pyare,
Main Hoon Tumhara Tum Ho Hamare,
Tum Ho Samundar Main Boond Teri,
Tujhse Alag Kya Hai Pehchaan Meri,
Tum Ho Samundar Main Boond Teri,
Tujhse Alag Kya Hai Pehchaan Meri,
Jo Kuch Bhi Paaya Maine Tum Se Milare,
Main Hoon Tumhara Tum Ho Hamare,
Tum Sa Na Pyara Koi,
Hey Shyam Pyare,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं