याद क्यों ना आयेगी क्यु ना मुझे रुलाएगी, जब तक जिऊंगा ये अखियां नीर बहाएंगी, याद क्युना आयेगी क्यु ना मुझे रुलाएगी, याद क्यों ना आएगी क्यु ना मुझे रुलाएगी। बन के मुसाफिर मारा मारा फीरा, मंजिलें मिली ना रास्ता ना मिला अपनों के चक्कर में ऐसा फँसा, मेरी मजबूरियों पे जग ये हँसा, जग ये हंसा, मुझको क्या पता था दुनिया एक दिन मुझे भुलाएगी मुझको क्या पता था दुनिया एक दिन मुझे भुलाएगी जब तक जिऊंगा ये अखियां नीर बहाएंगीं याद क्यु ना आयेगी क्यु ना मुझे रुलाएगी याद क्यों ना आएगी क्यु ना मुझे रुलाएगी।
हार के जो आखिर मैं बिखर के गिरा, देखा बगल में तूथा खड़ा, अब क्या जमाने की परवाह मुझे, सब कुछ मिला है तुझे पाके तुझे पाके तुझे, तेरे होते अब क्या बाबा दुनिया मुझे डराएगी तेरे होते अब क्या बाबा दुनिया मुझे डराएगी जब तक जिऊंगा ये अखियां नीर बहाएंगीं याद क्यु ना आयेगी क्यु ना मुझे रुलाएगी याद क्युना आयेगी, भूले से भी ना भूल पाऊंगा मैं जब तक जिऊंगा यही गाऊंगा मैं श्याम कहे जो तेरा साथ मिला मुझको भी एक दीनानाथ मिला दीनानाथ मिला, जिस दिन मुझसे तू रूठा तो सांस मेरी रुक जाएंगी जिस दिन मुझसे तू रूठा तो सांस मेरी रुक जाएंगी याद क्यों ना आएगी क्यु ना मुझे रुलाएगी।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Yaad Kyon Na Aayegi Kyon Na Mujhe Rulaayegi, Jab Tak Jiyunga Ye Akhiyan Neer Bahayengi, Yaad Kyun Na Aayegi Kyun Na Mujhe Rulaayegi, Yaad Kyon Na Aayegi Kyun Na Mujhe Rulaayegi.