ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी भजन
ओ पहाड़ा वाली माँ माता पहाड़ा वाली माँ,
ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी,
आया हूँ दर पे तेरे दर्शन दे ओ भवानी,
ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी।
है प्यारी प्यारी मैया बालक हम मैं तुम्हारा,
तेरे सिवा जहाँ में कोई नहीं हमारा,
एक बार मेरी मैया सुनले मेरी कहानी,
आया हूँ दर पे तेरे दर्शन दे ओ भवानी,
ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी।
मेरा रोम रोम मैया तेरा नाम ले रहा है,
दर्शन तुम्हारे होंगे एहसास हो रहा है,
तेरी याद में गुज़ारी है मैंने ज़िंदगानी,
आया हूँ दर पे तेरे दर्शन दे ओ भवानी,
ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी।
कलयुग हो चाहे सतयुग हर युग में तुमको पाऊं,
करूँ वंदना तुम्हारी वरदान ये ही चाहूँ,
वेदों ने मैया तेरी महिमा सदा बखानी,
आया हूँ दर पे तेरे दर्शन दे ओ भवानी,
ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी।
पापों का नाश करके पावन ह्रदय बना दो,
सत्कर्म से हटूं ना ऐसा मुझे बना दो,
रामा तेरे चमन का एक फूल है भवानी,
आया हूँ दर पे तेरे दर्शन दे ओ भवानी,
ऊँचे पहाड़ा वाली जगदम्बे राजरानी।
O Pahaada Wali Maa Maata Pahaada Wali Maa,
Oonche Pahaada Wali Jagdambe Raajarani,
Aaya Hoon Dar Pe Tere Darshan De O Bhavani,
Oonche Pahaada Wali Jagdambe Raajarani.
ऊँचे पहाड़ों वाली जगदम्बे राजरानी भजन श्री पवन जी सहल के स्वर में
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं