डम डम डम डमरू वाला शिव मेरा भोला भाला

डम डम डम डमरू वाला शिव मेरा भोला भाला

डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,
गौरा है संग विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई,
शिव जी के दर पे आजा,
हो के मतवाला,
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला।।

बम बम भोले, बम बम भोले,
करते दर जो आए तेरे,
दर से मेरे भोले बाबा,
रोता रोता जो भी आए,
हंसता हंसता जाए,
तेरे दर से मेरे भोले बाबा,
तेरी पूजा करे, ध्यान तेरा धरे,
शिव शंभु है बन जाता,
उसका रखवाला,
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला।।

हे विषधारी, हे त्रिपुरारी,
तीनों लोक में गूंजे बाबा,
जय जयकार तुम्हारी,
हे गंगाधर, हे महेश्वर,
हम हैं तेरे बच्चे,
भोले रखना लाज हमारी,
तेरी छाया तले, सारा जीवन चले,
शिव के ही नाम की फेरे,
सारा जग माला,
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला।।

मोह माया को छोड़ के सारी,
तेरा नाम जो जप ले बाबा,
तू उसका हो जाता,
नीलकंठधारी भोले की,
बरसे जिसपे माया,
उसको दुख ना कोई सताता,
शिव की जय जय करे,
भोले संकट हरे,
शिव की भक्ति का पी ले,
तू अमृत प्याला,
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला।।

डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,
गौरा है संग विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई,
शिव जी के दर पे आजा,
हो के मतवाला,
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला।।


Damru Wala | Lord Shiva Evergreen Bhajan | डम डम डमरू वाला | Ram Kumar Lakkha | Shiv Bhakti Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post