बड़े घर ताली लागी रे, म्हाराँ मन री उणारथ भागी रे।
छीलरिये म्हाँरो चित्त नहीं रे, डाबरिये कुण जाव।
गंगा जमना सूँ काम नहीं रे, मैं ता जाइ मिलूं दरियाव ।
हालयाँ मोलयाँ सूँ काम नहीं रे, सीख नहीं सिरदार।
कामदाराँ सूँ काम नहीं रे, मैं तो जाब करूँ दरबार।
काच कथीर सूँ काम नहीं रे, लोहा चढ़े सिर भार।
सोना रूपा सूँ काम नहीं रे, म्हाँरे हीराँ रो बौपार।
भाग हमारो जागियोरे, भयो सँमद सूँ सीर।
इम्रित प्याला छांडि कै, कुण पीवै कड़वो नीर।
पीया को प्रभु परचो दीन्हौ, दियारे खजीना पूर।
मीराँ के प्रभु गिरधर नागर, धणी मिल्या छै हजूर।।
छीलरिये म्हाँरो चित्त नहीं रे, डाबरिये कुण जाव।
गंगा जमना सूँ काम नहीं रे, मैं ता जाइ मिलूं दरियाव ।
हालयाँ मोलयाँ सूँ काम नहीं रे, सीख नहीं सिरदार।
कामदाराँ सूँ काम नहीं रे, मैं तो जाब करूँ दरबार।
काच कथीर सूँ काम नहीं रे, लोहा चढ़े सिर भार।
सोना रूपा सूँ काम नहीं रे, म्हाँरे हीराँ रो बौपार।
भाग हमारो जागियोरे, भयो सँमद सूँ सीर।
इम्रित प्याला छांडि कै, कुण पीवै कड़वो नीर।
पीया को प्रभु परचो दीन्हौ, दियारे खजीना पूर।
मीराँ के प्रभु गिरधर नागर, धणी मिल्या छै हजूर।।
Bade Ghar Taaleegesee Re, Mhaaraan Man Ree Oonrath Aur Re.
Chheelar Ma Mahaayaro Chitt Nahin Re, Daabariye Kun Jaav.
Ganga Jamana Soon Kaam Nahin Re, Main Ta Jaee Miloon Dariyaav.
Haalayaan Molayaan Soon Kaam Nahin Re, Seekh Nahin Siradaar.
Kaamadaraan Soon Kaam Nahin Re, Main To Jaab Karoon Darabaar.
Kaach Katheer Soon Kaam Na Re, Loha Chadhe Sir Bhaar.
Sone Roopa Soon Kaam Nahin Re, Mahaayare Hin Robo Pop.
Bhaag Hamaaro Jiyore, Bhayo Sanmad Soon Seer.
Imrit Payaala Chhandee Kai, Kun Peevitaravo Neer.
Peeya Ko Prabhu Paracho Deenthau, Diyaare Khejana Poorva.
Meeraan Ke Prabhu Giradhar Naagar, Dhanee Miliyan Chhai Hooroor ..
बड़े घर ताली लागी रे हिंदी मीनिंग Bade Ghar Taali Laagir Re Hindi Meaning
इस पद में मीरा बाई कह रहीं हैं की उनकी प्रीत श्री कृष्ण जी (बड़े घर से) स्थापित हो गई है. उनका प्रेम श्री कृष्ण जी से स्थापित हो गया है. जो भी मेरे मन में कामना और लालसा थी वह सभी दूर हो गयी हैं. छोटे तालाब और बरसाती गड्ढों पर कौन जाए मुझे तो दरियाव (समुद्र ) से प्रीत है. भाव है की छोटे मोटे से मुझे कुछ भी नहीं लेना है क्योंकि मेरी प्रीत तो बड़े घर (श्री कृष्ण) से लग गयी है. मुझे छोटे तालाब, बरसाती पानी के तालाब और गंगा जमुना से कोई प्रेम नहीं है क्योंकि मेरी प्रीत तो समुद्र से स्थापित हो चुकी है.
मुझे दरबार के नौकर चाकर से कोई काम नहीं है. मुझे कामदारों और मंत्री संत्री से भी कोई लाभ नहीं हैं क्योंकि मैं तो उस दरबार (राजा) से ही संपर्क रखती हूँ. मुझे कांच से, कथीर, रांगा से कोई लाभ नहीं होने वाला है, इन तुच्छ महत्त्व की वस्तुओं से मेरा कोई सबंध नहीं है।
लोहे का मैं क्या करूँ जिससे सर पर केवल बोझ ही बढ़ता है. मेरा तो हीरों (सबसे मूल्यवान) का व्यापार है, मुझे तो हीरों से ही लेना देना है. मेरे भाग्य तो उदय हो चुके हैं क्योंकि अब तो मेरा सीर/हिस्सेदारी बड़े समुद्र से स्थापित हो गई है. हरी रूपी अमृत को छोड़कर सांसारिक प्रदार्थ (खारा पानी ) कौन पिए ? पीया नामक भक्त को इश्वर ने पर्चा दिया है, चमत्कार किया है और भक्ति रूपी खजाने को उन्होंने भर दिया है. मीरा के प्रभु गिरधर नागर हैं जो स्वामी के भाँती उनको प्राप्त हो गए हैं. इस पद का भाव है की मेरा (मीरा बाई ) का सबंध तो श्री कृष्ण जैसा है जो समुद्र के समान विशाल है और हीरे की भाँती मूलयवान है। ईश्वर रूपी गुणवान वस्तु के प्राप्त हो जाने पर अब किसी अन्य प्रदार्थ की कामना नहीं है। सभी प्रकार की अभिलाषा स्वतः ही शांत हो गई हैं।ईश्वर का नाम सुमिरण तो अमृत के समान है।
मुझे दरबार के नौकर चाकर से कोई काम नहीं है. मुझे कामदारों और मंत्री संत्री से भी कोई लाभ नहीं हैं क्योंकि मैं तो उस दरबार (राजा) से ही संपर्क रखती हूँ. मुझे कांच से, कथीर, रांगा से कोई लाभ नहीं होने वाला है, इन तुच्छ महत्त्व की वस्तुओं से मेरा कोई सबंध नहीं है।
लोहे का मैं क्या करूँ जिससे सर पर केवल बोझ ही बढ़ता है. मेरा तो हीरों (सबसे मूल्यवान) का व्यापार है, मुझे तो हीरों से ही लेना देना है. मेरे भाग्य तो उदय हो चुके हैं क्योंकि अब तो मेरा सीर/हिस्सेदारी बड़े समुद्र से स्थापित हो गई है. हरी रूपी अमृत को छोड़कर सांसारिक प्रदार्थ (खारा पानी ) कौन पिए ? पीया नामक भक्त को इश्वर ने पर्चा दिया है, चमत्कार किया है और भक्ति रूपी खजाने को उन्होंने भर दिया है. मीरा के प्रभु गिरधर नागर हैं जो स्वामी के भाँती उनको प्राप्त हो गए हैं. इस पद का भाव है की मेरा (मीरा बाई ) का सबंध तो श्री कृष्ण जैसा है जो समुद्र के समान विशाल है और हीरे की भाँती मूलयवान है। ईश्वर रूपी गुणवान वस्तु के प्राप्त हो जाने पर अब किसी अन्य प्रदार्थ की कामना नहीं है। सभी प्रकार की अभिलाषा स्वतः ही शांत हो गई हैं।ईश्वर का नाम सुमिरण तो अमृत के समान है।
बड़े घर ताली लागी रे शब्दार्थ Word Meaning of Bade Ghar Taali Laagi Re
- ताली लगी = सम्बन्ध स्थापित हो जाना.
- म्हाँरा = मेरा.
- मनरी = मन की बात.
- उणारथ = अभिलाषा.
- भागी = प्रथक हो जाना, दूर हो जाना.
- छीलरिये = छोटा तालाब.
- म्हाँरो = मेरा.
- चित्त नहीं = चित्त नहीं चढ़ता।
- डाबरिये = बरसाती छोटे तालाब.
- कुणजाव = कौन जाए.
- दरियाव = समुद्र.
- हाल्याँ मोल्याँ = नौकर.
- सीख = शिक्षा.
- सिरदार = सरदार.
- कामदाराँ = अधिकारी.
- सूँ = से।
- जाब = उत्तरदाई, सबंध होना।
- कथीर = राँगा
- काँच-कांच, शीशा। हीरां रो व्यौपार = हीरों का व्यापार।
- सीर = सम्बन्ध वा मेल।
- इम्रित = अमृत।
- झड़को =स्वाद में कटु।
- पीया = पीया नामक एक भक्त।
- परचो दीन्हों = चमत्कार दिखाना.
- खजीन = खज़ाना।
- धणी = स्वामी, इश्वर।
- मिल्याछै = मिला है।
- हजूर = स्वामी, मालिक
Meera Chodaya Ghar Ne Baar [Rajasthani Shyam Bhajan] by Kishor Paliwal
Rajasthani Shyam Bhajan: Meera Chodaya Ghar Ne Baar
Album: Katha Meera Ri
Singer: Kishor Paliwal
Related Post