हारे का सहारा तू तेरे भक्तों से सुनता हूँ

हारे का सहारा तू तेरे भक्तों से सुनता हूँ

बाबा श्याम हारे का सहारा है। इस जग में ऐसा कोई नहीं जो हारने वाले का दामन थाम ले। ऐसे कृपालु हैं श्री खाटू श्याम जी जो अपने भक्तों को कभी भी हारता हुआ नहीं देख सकते हैं। जब कोई साथ नहीं देता है तो बाबा श्याम ही अपने भक्तों की लाज बचाते हैं। बाबा श्याम, मोरवी नंदन आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। चिंतन हो सदा इस मन में, तेरा चरणों में तेरे मेरा ध्यान रहे..! चाहे दुःख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ, होंठों पे सदा तेरा नाम रहे- जय बाबा की, जय खाटू नरेश की। 

हारे का सहारा तू तेरे भक्तों से सुनता हूँ लिरिक्स Haare Ka Sahara Tu Lyrics

हारे का सहारा तू, तेरे भक्तों से सुनता हूँ,
आंसू मेरे बोल रहे तेरे पास क्यों आया हूँ,
हारे का सहारा तूं , तेरे भक्तों से सुनता हूँ।

जग से मैं नहीं हारा खुद को ही हराया है,
जब वक़्त था पास मेरे मैंने व्यर्थ गंवाया है,
मुझे मालूम है बाबा पापी से भी पापी हूँ,
आंसू मेरे बोल रहे तेरे पास क्यों आया हूँ,
हारे का सहारा तूं , तेरे भक्तों से सुनता हूँ।

तेरी राह में आने से अब लगता है ये मुझको,
शायद मेरे पैरों के छाले दिखे तुझको,
अंगारों की राहों से चलकर के मैं आया हूँ,
आंसू मेरे बोल रहे तेरे पास क्यों आया हूँ,
हारे का सहारा तूं , तेरे भक्तों से सुनता हूँ।

लोगों से सुना बाबा ह्रदय में तू रहता है,
तुझे मालूम ही होगा क्या क्या दिल सेहत है,
इस धड़कन से पूछो न कैसे मैं जीता हूँ,
आंसू मेरे बोल रहे तेरे पास क्यों आया हूँ,
हारे का सहारा तूं , तेरे भक्तों से सुनता हूँ।
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post